एक बार कान खोलकर सुन चिन और पाकिस्तान



जो उठाएगा भारत माता के
आँचल पर आँख
खून का कतरा कतरा बहाकर
दुश्मन को हम कर देंगे राख

चीन हो या 
हो ये कायर पाक 
तू अपने ओकात में 
बुज़दिल जरा झाँक

वतन के मिट्टी की खुशबु
आती है हमारी सांसों से
डरते नही हम ऐसे
 गंदे सोच वाले भैसो से

ओ तो भाविक थे
भगवान के ही पास  चले गए
पूरी दुनिया थूकती है तुमपर
जो आतंकवादी गोली चला गए


हम है इस
भारत माता के बेटे
एक बार छेड़ी जंग तो
पीछे नहीं हटे

एक बार कान खोलकर सुन
चीन और पाकिस्तान
तू कितनी भी कोशिश करले
लहराता रहेगा ये तिरंगा निशान

लहराता रहेगा ये तिरंगा निशान
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳



अजय दत्तात्रय चव्हाण
उर्फ राहुल
खाकी वर्दीतील दर्दी कवी

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

सेवानिवृत्ती समारंभ

दुनियेची रीत