चाइना से आया है कोरोना लेकिन इतना भी मत डरो ना
चाइना से आया है कोरोना
लेकिन इतना भी मत डरो ना
सुरक्षा ही उपाय है
डॉक्टर भी कह गए
अब बिना हात धोए
अपने मुंह नाक को न छुए
जरूर निकलेगा कोई उपाय
जिंदगी से ऐसे मुह मत फेरो ना...
चाइना से आया है कोरोना
लेकिन इतना भी मत डरो ना
सास लेने में अगर आपको
होगी कोई भी परेशानी
डॉक्टर की सलाह लेना
तो जरूर होगी आसानी
सिर्फ डर ही नहीं यारों
हौसला सांसो में भरो ना
चाइना से आया है कोरोना
लेकिन इतना भी मत डरो ना
जहाँ भीड़ हो ज्यादा
वहां जरा संभलकर चलो
साबुन और पानी से
अपना हात बार बार धोलो
रखना उम्मीद यारों पर
हिम्मत मत हारो ना
चाइना से आया है कोरोना
लेकिन इतना भी मत डरो ना
आपसमें 3 फिट की दूरी
आप जरूर बनाये रखो
जब करना हो सफर तो
मुँह को मास्क से ढको
हात मिलाने से तो अच्छा
एक नमस्कार ही करो ना...
चाइना से आया है कोरोना
लेकिन इतना भी मत डरो ना
बरकरार रहे दोस्तो ए
आपके चेहरे की हँसी
मुँह नाक पर रखना रुमाल
आए छींक या कोई खाँसी
हाई टेम्प्रेचर में नहीं टिकेगा वो
जरा धीरज भी तो धरो ना ..
चाइना से आया है कोरोना
लेकिन इतना भी मत डरो ना
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
अजय दत्तात्रय चव्हाण
खाकी वर्दीतील दर्दी कवी
मो.8424043233
टिप्पण्या