ईद मुबारक


*ईद की शुभकामनाए*

ईद का शिरकुरमा हो या
हो दिवाली की मिठाई
दोस्ती निभाएंगे जी जान से
ये कसम हमने है खाई

अल्लाह का दर्गा हो 
या हो भगवान का  मंदिर
तोड देंगे हम ये
जात पात की जंजिर

भगवान की कृपा हो या
हो अल्लाह का रहम 
भाई भाई है हम
 ये दिल से कहे हम

रामराम हो या 
हो सलाम वालेकुम
हर दिल मे गूंजे ये
दोस्ती की नई धुन

ईद का नमाज हो या
हो भगवान की आरती
भूलकर सारे गीले शिकवे
खिल जाए ये भारत धरती

शब्दरचना
अजय दत्तात्रय चव्हाण
उर्फ (राहुल)
खाकी वर्दीतील दर्दी कवी
8424043233

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

सेवानिवृत्ती समारंभ

दुनियेची रीत