महाशिवरात्री को जन्मी ये मेरी नन्ही सी गुड़िया को
पांचवे जन्मदिन पर एक छोटीसी भेट......
*जन्मदिन की शुभकामनये अनुष्का*
शिवा की शिवानी है या
है तू महाकाली
बेटीया तो होती है
खुशियोंकी दिवाली
तू इस संसार की
है अनोखी शक्ति
काँच से भी नाजुक ऐसी
मेरी गुड़िया लगती
तेरी आँखों की चमक
और होटो की हँसी
गले लगाने से मिलती है
जहा की हर खुशी
जहा की हर खुशी
तूने कदम रखा धरती पे
ओ महाशिवरात्री का दिन था
मेरी मन्नत पूरी करनेवाला
ओ कोई जादुई जिन था
तेरे नन्हे से पैरोंको
चूमा था बड़े प्यार से
ये कम नही था मुझे
किसी भी त्योहार से
किसी भी त्योहार से
तुझे गौरी पुकारू या
अनुष्का ही है सही
धड़कनोंको जिंदा रखे
ऐसी जादू की छड़ी कही
अजय दत्तात्रय चव्हाण
उर्फ राहुल
खाकी वर्दीतील दर्दी कवी
8434043233
टिप्पण्या