*शुभम मुस्तापुरे अमर रहे*



*शुभम मुस्तापुरे अमर रहे*

भारत माँ की ममता का
उनको है एहसास 
उनकी वजह से तो हम
लेते चैन कि सांस

उम्र ही क्या थी उनकी
पर वतन पे लुटा दी जाँ
शहादत से फिर पावन हुई 
अपनी ये भारत माँ

किसकी आँखों मे देखेगी अब
माँ अपने बेटे की तस्वीर
बहती असुओंसे पैदा होंगे
फिरसे ऐसे जांबाज वीर

इस उम्र में तो सोचो
जिंदगी मजेसे जीते हम
वतन पे जवानी कुर्बान करदे
ऐसे वीर मुस्तापुरे शुभम

दिल की हर धड़कन को
नाज है आपकी शहादत पर
आपकी वीरता के आगे
हजार बार झुकता हमारा सर

अमर रहे अमर रहे अब
नारे गूंजेंगे आसमान में
पर सदा धड़कते रहेंगे आप
हमारे दिल की इस कमान में

अजय दत्तात्रय चव्हाण
उर्फ राहुल
खाकी वर्दीतील दर्दी कवी
8424043233

टिप्पण्या

Tushar Kasure म्हणाले…
वीर शहीद शुभम मुसतापुरे अमर रहे

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

सेवानिवृत्ती समारंभ

दुनियेची रीत