जन्मदिन मुबारक हो भाई...



मेरा चचेरा भाई दयानंद चव्हाण को मेरे इस कवितासे जन्मदिन ही 
हार्दिक शुभकामनाएं....

*जन्मदिन मुबारक हो भाई*

तुम्हारे नाम मे ही है
आनदं और दया भी
हम तुम्हारे भाई और
तू हमारा साया भी

हमारे खुशी का ठिकाना कहा
जो जन्मदिन है तेरा आज
पहना दे ये कुदरत भी
तुझको खुशियोंका ताज

चाहकर भी तुझसे ये
कभी रूठे ना जमाना
प्यार से प्यार परोसकर
इंसानियत तू कमाना

तुझसे दिल्लगी है प्यारे
और मिठिसी चाहत भी
तुझे मिल के दिल को मिलती
 हलकीसी राहत भी

सलामत रहे तेरा ये
नन्ही चिड़ियोंसा जहाँ
इन कीमती शब्दोंसे महंगा तोहपा
 बोलो इस दुनियामें कहाँ

हमारी भी लगे उमर तुझे
तू जिये सौ साल पूरे
इस जन्मदिन पर भाई  
यही है अरमान मेरे
✍✍✍✍✍✍
शब्दरचना 
अजय दत्तात्रय चव्हाण
उर्फ (राहुल)
खाकी वर्दीतील दर्दी कवी
मो.8424043233

टिप्पण्या

Unknown म्हणाले…
खूप खूप धन्यवाद भाऊ

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

सेवानिवृत्ती समारंभ

दुनियेची रीत