मौत ही हारेगी तुझसे....

मौत ही हारेगी तुझसे.... कितना आसान है ना जिंदगी से छुटकारा पाना बिना कोई संघर्ष के ही ये दुनिया छोड़ जाना वैसे तो जिंदगी का भरोसा नहीं पल भी मौत तो आनी ही है आज नही तो कल भी कभी कभी जी करता होगा मैं भी करू खुदकुशी आँखों के सामने क्यो नही आती बच्चोंकी मासूम हसी क्षणभर का वो विचार और तू जिंदगी हार जाता है जो अपनों ने परोसा तेरे लिए वो प्यार कहा जाता है तू जिले जरा उनके लिए जिनकी साँसे तेरे लिए धड़कती वैसे तो जिंदगी कभी किसी की लिए नही रुकती तू हारना ना कभी जिंदगी की ये लड़ाई मौत ही हारेगी तूझसे ऐसी कर तू चढ़ाई ✍✍✍✍✍ अजय दत्तात्रय चव्हाण उर्फ (राहुल) खाकी वर्दीतील दर्दी कवी मो.8424043233