🇮🇳 वीर जवान तुम्हे सलाम 🇮🇳

🇮🇳 वीर जवान तुम्हे सलाम 🇮🇳 नौजवान खून आता है भारत माता के काम ऐसे ही नही मिलता किसी को शहीद यह नाम गोली का जवाब देना पड़ता है गोली से ऐसी ही नही जीती जाती जंग सिर्फ ही बोली से तिरंगे में लिपटे बदन ऐसें शान से जीते है गर्व है हमे ऐसें वीर हिन्द में जन्म लेते है भारत माता पे लुटा गए जान वतन के दीवाने इनकी शहादत के लिए खाली है हमारे दिल की मकाने गर्व ही नहीं हमे आप पर फक्र भी तो है हर माता को मिले ऐसा बेटा ये जिक्र भी तो है कैसे करूँ पूरी कविता अब मै कांप रहे है आज मेरे हाथ इन नौजवान की शहादत पर होती है आसुओं की बरसात ऐसे नौजवान की शहादत पर है आज आँसुओ की बरसात.... अजय दत्तात्रय चव्हाण उर्फ (राहुल) खाकी वर्दी के दर्दी कवी 8424043233 जय हिंद